देहरादून:प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडूवाला में बीएससी एग्रीकल्चर की एक छात्र ने सुसाइड कर लिया. छात्र ने यह खौफनाक कदम देर रात किराए के कमरे में उठाया. जिसकी सूचना मकान मालिक ने आनन-फानन में पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. जांच करने पर पता चला कि छात्र की जान जा चुकी है. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया दिया है. साथ ही पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है.
नागालैंड का रहने वाला था छात्र: जानकारी के मुताबिक, नागालैंड के पेरेन (Peren) निवासी 22 वर्षीय छात्र केडीबामगुमहेइंग लीगिस (Kedibamgumheing Liegise) देहरादून के मंडुवाला क्षेत्र में तिलक सिंह के मकान में किराए पर रहता था. जो एक निजी कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा था. गुरुवार देर रात को छात्र ने छत के लिए जा रही लोहे की सीढ़ियों पर सुसाइड कर लिया.