देहरादून: हरिद्वार जिले के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय रुड़की में तैनात सहायक परिवहन निरीक्षक को विजिलेंस की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अब सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम आरोपी के आवास की तलाशी कर रही है. साथ ही आरोपी से अन्य स्थानों पर उसके चल अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ कर रही है.
इस एवज में मांग रहा था घूस:दरअसल, सतर्कता अधिष्ठान में एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें शख्स ने बताया था कि उसके भूसे के ट्रक पंजाब से रुड़की आते हैं. ऐसे में परिवहन विभाग रुड़की में तैनात सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज कुमार की ओर से रिश्वत मांगी जा रही है. उनका आरोप था कि नीरज कुमार प्रति ट्रक से 2500 रुपए हर महीने के हिसाब से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग रहा है, लेकिन वो रिश्वत के खिलाफ है और वो कानूनी कार्रवाई चाहता है.
10 रुपए की लालच में नपा सहायक परिवहन निरीक्षक:वहीं, शख्स की शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने जांच की. जांच की पुष्टि होने के बाद आज विजिलेंस की ट्रैप टीम ने जाल बिछाया. जिसके बाद रुड़की के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर से सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज कुमार को पीड़ित से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया. जिसके बाद उसे अपने साथ ले गई. अब आरोपी के आवास की तलाशी के साथ उसके चल अचल संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
रिश्वतखोरों की इस नंबर पर करें शिकायत:वहीं, सतर्कता निदेशक वी मुरुगेसन ने कहा कि यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी या कर्मचारी किसी काम के एवज में रिश्वत की मांग करता है या फिर उसने आय से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित कर ली है तो इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064और Whatsapp नंबर 9456592300 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-