लक्सर: गौ संरक्षण अधिनियम कानून बनने के बावजूद भी गोकशी करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार पुलिस गोकशी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में आज गोवंश संरक्षण स्क्वाड ने गोकशी की सूचना मिलने पर छापेमारी की. इस दौरान मौके से 135 किलोग्राम गौमांस और हथियार बरामद किए गए हैं, लेकिन गोकशी कर रहे लोग खेतों के रास्ते से फरार हो गए हैं. बहरहाल सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
135 किलोग्राम गौमांस बरामद :पुलिस के मुताबिक गोवंश संरक्षण स्क्वाड के एसआई शरद सिंह को जैनपुर गांव के निकट गोकशी करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर बताए गए स्थान पर छापा मारा गया और 135 किलोग्राम गौमांस बरामद किया गया. जांच में शमीम, नौशाद, ताजू, अलीजान और आरिफ के नाम सामने आए हैं. पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाकर बरामद मांस का नमूना लिया गया और शेष मांस को निस्तारित किया गया. वहीं, लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोहतान ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.