झालावाड़. जिले के पगारिया थाना क्षेत्र के ठीकरिया गांव में रविवार को आपसी विवाद को लेकर हुई फायरिंग में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं फायरिंग में गंभीर घायल हुए युवक को ग्रामीणों की ओर से भवानीमंडी कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, फायरिंग की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची व घटनास्थल का जायजा लिया.
पगारिया थाना प्रभारी महावीर वर्मा ने बताया कि पगारिया थाना क्षेत्र के भगवान सिंह से उनके पड़ोसी आरोपी नैन सिंह, गुमान सिंह व तूफान सिंह आपसी रंजिश रखते थे. आज किसी बात को लेकर भगवान सिंह और नैन सिंह के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद नैन सिंह ने भगवान सिंह पर फायरिंग कर दी व मौके से फरार हो गए. इधर फायरिंग में भगवान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में ग्रामीणों की ओर से भगवान सिंह को भवानी मंडी के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.