चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में डीएसटी व बेंगू थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने रविवार को बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को सख्त कार्रवाई करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उसी क्रम में डीएसटी को सूचना मिली कि बेंगू थाना क्षेत्र में रावडदा से मेनाल तिराहे की तरफ आने वाली कार में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है.
जिला विशेष टीम ने इस सूचना से बेंगू पुलिस को अवगत कराया. चन्द्रशेखर किलानिया थानाधिकारी बेंगू ने जाप्ते सहित मेनाल तिराहे पर नाकाबंदी की. सूचना के मुताबिक रावडदा की तरफ से तेज गति से आती हुई कार दिखाई दी. पुलिस की नाकाबंदी देख चालक कार को नाकाबंदी स्थल से पहले रोक कर रिवर्स लेकर रावडदा की तरफ भगाने लगा, जिसका पुलिस टीम ने लगातार पीछा किया. पुलिस टीम को लगातार पीछा करते देख चालक रावडदा गांव से पहले हरिबडलिया पट्टियों के स्टॉक के पास गाड़ी से उतर कर जंगल की तरफ भाग गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने कार चालक की बहुत तलाश की, लेकिन जंगल होने के कारण वह भागने में सफल रहा.