राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

DST और बेंगू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख का डोडा चूरा पकड़ा - मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई

डीएसटी व बेंगू थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 150 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित क्रेटा कार को जब्त किया है. जब्त डोडा चूरा की ब्लैक मार्केट में अनुमानित कीमत करीब 15 लख रुपये है.

Bengu Police Caught Doda Powder
Bengu Police Caught Doda Powder

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 6:40 AM IST

चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में डीएसटी व बेंगू थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने रविवार को बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को सख्त कार्रवाई करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उसी क्रम में डीएसटी को सूचना मिली कि बेंगू थाना क्षेत्र में रावडदा से मेनाल तिराहे की तरफ आने वाली कार में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है.

जिला विशेष टीम ने इस सूचना से बेंगू पुलिस को अवगत कराया. चन्द्रशेखर किलानिया थानाधिकारी बेंगू ने जाप्ते सहित मेनाल तिराहे पर नाकाबंदी की. सूचना के मुताबिक रावडदा की तरफ से तेज गति से आती हुई कार दिखाई दी. पुलिस की नाकाबंदी देख चालक कार को नाकाबंदी स्थल से पहले रोक कर रिवर्स लेकर रावडदा की तरफ भगाने लगा, जिसका पुलिस टीम ने लगातार पीछा किया. पुलिस टीम को लगातार पीछा करते देख चालक रावडदा गांव से पहले हरिबडलिया पट्टियों के स्टॉक के पास गाड़ी से उतर कर जंगल की तरफ भाग गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने कार चालक की बहुत तलाश की, लेकिन जंगल होने के कारण वह भागने में सफल रहा.

पढ़ें :नारंगी कैरेट के नीचे दबाकर ले जाया जा रहा था 1 करोड़ से अधिक का डोडा चूरा, पुलिस ने माल को किया जब्त

पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो काले व सफेद रंग के प्लास्टिक के 8 कट्टों में डोडा चूरा मिला जिसका कुल वजन 150.600 किलोग्राम था. पुलिस ने अवैध डोडा चूरा व कार को जप्त कर लिया. पुलिस थाना बेंगू पर अज्ञात चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी गोरधन सिंह, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह और बेंगू थाना के प्रभारी चन्द्रशेखर किलानिया सहित अन्य पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details