खैरथल. जिले के भिवाड़ी में दिनदहाड़े एक नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है, जहां पर रास्ते में एक बदमाश ने दो बहनों को रोक कर बंदूक दिखाई और उसके बाद एक का अपहरण कर मौके से फरार हो गया. नाबालिग के पिता ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. भिवाड़ी एडिशनल एसपी अतुल साहू ने बताया कि सोमवार को दोपहर में दो बहनें बाजार से सामान लेने के लिए गई थीं.
इस दौरान बीच रास्ते में मिलकपुर गुर्जर का रहने वाला सोहित पुत्र दारू दायमा उनके पास आया और पिस्तौल एक नाबालिग की कनपटी पर लगा दी. साथ ही नाबालिग से कहा कि जैसा मैं कहूं वैसा करो, नहीं तो गोली मार दूंगा. बदमाश लड़की का हाथ पकड़ कर ले जाने लगा, तब उसकी बहन ने विरोध किया, लेकिन अपनी बहन की कनपटी पर बंदूक देख वो डर गई. बदमाश उसकी बहन का अपहरण कर गाड़ी में लेकर फरार हो गया.
पढ़ें :भिवाड़ी पुलिस ने चोरी की वारदात का किया खुलासा, दो दर्जन मोबाइल संग 2 गिरफ्तार - Big Action By Bhiwadi Police
पुलिस के द्वारा वारदात के समय आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो बदमाश लड़की को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. एडिशनल एसपी ने बताया कि महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, साथ ही नाबालिग को जल्द से जल्द दस्तयाब करने के लिए महिला थाना टीम और दूसरे पुलिस थाने की टीम लगा दी गई है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और जल्द बदमाश को पकड़ लिया जाएगा.
दिनदहाड़े नाबालिग का अपहरण बना चर्चा का विषय : भिवाड़ी में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर नाबालिग का अपहरण कर ले जाना चर्चा का विषय बना हुआ है, साथ ही पुलिस की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. अब पुलिस आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है, लेकिन जिस तरह भिवाड़ी में लगातार आए दिन घटनाएं हो रही हैं उससे तो यही लग रहा है कि अलवर में तीन-तीन पुलिस अधीक्षक बैठने के बाद भी अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है और बदमाश दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं.