रामगढ़ डीएसपी ओम प्रकाश विश्नोई (ETV Bharat Ramgarh) अलवर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई, जहां गेत में लकड़ी लेने गई एक युवती को तीन युवकों ने हवस का शिकार बनाया. इस घटना के संदर्भ में युवती के पिता ने गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला रामगढ़ थाने पर दर्ज कराया. गुरुवार देर रात पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया.
पीड़िता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी बेटी 21 मई को घर के पास गेत में लकड़ी लेने के लिए गई थी, जहां पर उसको अकेला पाकर गांव के ही तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. साथ ही धमकी दी कि इस घटना के बारे में यदि किसी को बताया तो जान से मार देंगे. जब युवती ने विरोध किया और शोर मचाने की कोशिश की तो तीनों योवकों ने उसका मुंह दबाकर अपने घर ले गए और वहां पर उसको बंधक बनाकर रखा.
पढ़ें :छात्र से कुकर्म प्रकरण : ये कैसा न्याय ? पहले बिगड़ा साल अब स्कूल नहीं दे रहा TC, बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान - Rape Case With Boy Student
वहीं, उसको धमकाया कि रात को तो तुझे बंधक बनाकर ही रखेंगे, सुबह तुझे अन्य जगह ले जाएंगे, जहां पर किसी को पता तक नहीं लगेगा. पीड़ित पिता ने आगे बताया कि शुक्रवार सुबह जब हम बेटी को ढूंढते हुए आरोपियों के घर पहुंचे तो उन पर शक गया. सामने बंद कमरे को खुलवाकर देखा तो उसमें मेरी बेटी को बंधक बनाकर रखा था. वहीं, रामगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह ने दी गई रिपोर्ट के आधार पर गैंग रेप व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. शुक्रवार को पुलिस ने युवती का जांच परीक्षण करवाया.
डीएसपी ओमप्रकाश विश्नोई ने शुक्रवार को मीडिया से बतचीत में बताया कि गुरुवार रात्रि में रामगढ़ थाने पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी के साथ गांव के ही तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. इस मामले में धारा 342, 366, 376डी व 506 में मुकदमा दर्ज कर उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार मामले की जांच अलवर डीएसपी किशोर सिंह को सौंपी गई है.