छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

''छत्तीसगढ़ में बढ़ा अपराध का ग्राफ, विकास का शुरु नहीं हुआ कोई काम'': भूपेश बघेल - Baghel attacks BJP government

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेमेतरा के देवरबीजा में सीसी रोड का भूमिपूजन किया. बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि '' प्रदेश में तेजी से अपराध बढ़ा है. जो विकास के काम हमने शुरु किए थे वही सारे काम हुए हैं. विकास का नया कोई काम नहीं शुरु हुआ है.''

Baghel attacks on BJP government
कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का तंज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 14, 2024, 8:16 PM IST

बेमेतरा: दुर्ग के पाटन से विधायक भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे पर बेमेतरा पहुंचे. देवरबीजा और शहर के घड़ी चौक पर बघेल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान देवरबीजा में बनने वाले नए सीसी रोड का भूमिपूजन भी किया. भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि '' जब हमारी सरकार थी तो विकास के काम लगातार चलते रहे. सरकार बदलने के बाद विकास का कोई भी नया काम नहीं शुरु हुआ है. अपराध की घटनाओं में जरुर इजाफा हुआ है.''

सीसी रोड का भूमिपूजन (ETV Bharat)

भूपेश बघेल का बीजेपी सरकार पर वार:शहर के घड़ी चौक पर पूर्व सीएम का स्वागत कांग्रेस के पूर्व एमएलए ने किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा मौजूद रहे. मीडिया ने जब उनसे सवाल जवाब किया तो उनका कहना था कि '' प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति लचर है. बेमेतरा में जिन विकास के कामों की शुरुआत रविंद्र चौबे ने की थी वहीं काम आज भी दिखाई दे रहा है. नया कोई काम तो नजर नहीं आता है.''

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल:बघेल ने आरोप लगाया कि ''नई सरकार आने के बाद विकास के चल रहे कामों को बंद करा दिया गया. गौ तस्करी की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है''. बघेल ने ये भी आरोप लगाया कि ''बीजेपी ने जो अपने घोषणा पत्र में ऐलान किया था उसे अबतक पूरा नहीं किया है. शिक्षक भर्ती और सफाई कर्मचारियों के वेतन वृद्धि का मामला अबतक लटका है''.

पूर्व मंत्री पर FIR गलत, बिना जांच के ही हुई कार्रवाई : भूपेश बघेल - politics of revenge
हमने किसानों के लिए गौठान बनवाए, किसान सम्मान निधि दी, बीजेपी ने बंद की योजना: भूपेश बघेल - Bhupesh Baghel targets BJP
महंगाई भत्ता, एरियर्स, समयमान वेतनमान जैसे मुद्दों पर दुर्ग सांसद ने लिखा पत्र, सीएम साय से किया ये अनुरोध - DA arrears issue

ABOUT THE AUTHOR

...view details