नालंदाःबिहार के नालंदा में दुकानदार पर फायरिंग की घटना सामने आयी है. घटना जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र बाजार की है. तड़के दोपहर कुछ बाइक सवार बदमाश समान खरीदने के मकसद से दुकानदार के पास जाते हैं और समान खरीदकर जबरदस्ती उधार लेने का प्रयास करते हैं. जब दुकानदार इसका विरोध करता तो है धमकाते हुए मारपीट की जाती है. फिर दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी करने लगते हैं.
अलग-अलग इलाके में गोलीबारीः बताया जा रहा है कि गणेश रेडीमेड नामक दुकान में उधार में कपड़ा नहीं देने पर अपराधियों के द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट और गोलीबारी की गई. दूसरी ओर इस्लामपुर नगर के गया रोड स्थित गूडविल टाईल्स एण्ड ग्रेनाईट नामक दुकान में अपराधियों ने जबरदस्त तांडव मचाते हुए दुकान में लगे शीशा को क्षतिग्रस्त कर जमकर गोलबारी की.
उधार कपड़ा नहीं देने पर फायरिंगः पुलिस दोनों जगहों पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गई है. इस घटना के सबंध गणेश रेडिमेड के संचालक राजेश कुमार ने बताया कि दुकान पर तीन-चार युवक आये, कुछ कपड़ा पसंद कर उधार मांगने लगे. उधार नहीं देने पर वे लोग हमारी दुकान से चले गए. कुछ घंटों के बाद वही युवक फिर से हमारे दुकान में आ धमके और आते ही गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और गोलीबारी करते हुए भाग निकले.