बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा से अमृतसर जा रही जननायक एक्सप्रेस में फायरिंग, बोला- '26 जनवरी तक तंग मत करो' - Firing In Karpoori Gram

Firing In Samastipur : बिहार में फायरिंग आम बात है. आए दिन इस प्रकार की घटना होती रहती है. लेकिन अगर चलती ट्रेन में फायरिंग हो तो आप क्या कहेंगे? कुछ ऐसा ही समस्तीपुर में हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 9:38 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 10:18 PM IST

प्रत्यक्षदर्शी का बयान.

समस्तीपुर :बिहार के समस्तीपुर में चलती ट्रेन में फायरिंग हुई है. इस फायरिंग में एक शख्स घायल हुआ है. समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड के कर्पूरी ग्राम में जननायक एक्सप्रेस में गोली चली है. सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी है. जननायक एक्सप्रेस दरभंगा से अमृतसर जा रही थी.

ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट : प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन में हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की. यात्रियों ने बताया कि समस्तीपुर स्टेशन से ट्रेन जैसे ही खुली कि हथियारबंद अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी. विरोध करने पर बिट्टू कुमार नामक यात्री को पैर में गोली मार दी. बिट्टू कुमार यात्री ने बताया कि हथियारबंद अपराधी के पास एक बैग था जिस बैग में हथियार का जखीरा था.

यात्रियों ने किया हंगामा : कर्पूरीग्राम स्टेशन पर ट्रेन जैसे ही पहुंची कि यात्रियों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. तकरीबन 1 घंटे तक जख्मी यात्री बिट्टू कुमार स्टेशन पर छटपटाता रहा. सूचना पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए जख्मी यात्री बिट्टू कुमार को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है.

मोबाइल को लेकर मारी गोली : ट्रेनों में खाना सप्लाई करने वाले शख्स ने बताया कि उसके एक कर्मी के मोबाइल की चोरी हो गयी. शक होने पर उसने एक शख्स को पकड़ा तो मोबाइल मिला, लेकिन वह अपने कमर में रखे पिस्टल को निकाल लिया. तलाशी लेने से गुस्साए शख्स ने गोली चलायी. इसमें एक व्यक्ति को पैर में गोली लगी है.

गोली मारने की धमकी : प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आरोपी दो लोग थे, जिसमें एक लाल रंग का जैकेट पहन रखा था. उसके पास गमछा और नीले रंग का बैग था. वह कह रहा था कि 26 जनवरी का त्याहोर मनाने आ रहे हैं. हमारे बीच में मत आओ, नहीं तो फायरिंग कर देंगे. इतने में उसने फायरिंग शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसके ऊपर भी फायरिंग की, लेकिन वह बाल बाल बच गया.

"मेरे साथी का फोन खो गया था. तलाशी ली तो आरोपी के पास फोन निकला. हमने फोन मांगा तो उसने फायरिंग कर दी. मेरे साथी के पैर में गोली लगी है. मेरे ऊपर भी फायरिंग की गई. बोल रहे थे कि 26 जनवरी का त्याहोर मनाने आ रहे हैं मेरे बीच मत आओ नहीं तो गोली मार देंगे"-प्रत्यक्षदर्शी

ट्रेन रोककर ली गयी तलाशी : बताया जाता है कि चलती ट्रेन में फायरिंग के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसकी सूचना तुरंत रेल पुलिस को दी गयी. इसके बाद कर्पूरी ग्राम में ट्रेन को रोक दिया गया. काफी देर तक पुलिस तलाश में जुटी रही.

लापरवाही कैसे बरती गयी? :सवाल उठता है कि कोई शख्स पिस्टल लेकर ट्रेन में कैसे चढ़ा. क्या कहीं कोई जांच नहीं की गयी? क्या मेटल डिटेक्टर सिस्टम काम नहीं किया? सबकुछ ऊपर वाले के भरोसे है. ऐसे में जब 26 जनवरी सामने है तो फिर ऐसी लापरवाही कैसे बरती गयी.

ये भी पढ़ें :-

झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियों ने की फायरिंग, 3 लोग घायल

बंगाल ले जाने से पहले अपराधी को मारने की साजिश, मोकामा स्टेशन पर ट्रेन में फायरिंग, पुलिसकर्मी घायल

Last Updated : Jan 24, 2024, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details