बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में किसान की हत्या कर दी गई. घटना जिले के तेघरा थाना क्षेत्र के सुलखान घाट मधुरापुर गाछी के पास की है. मृतक किसान की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी एक वार्ड नंबर 11 के रहने वाले पचू सिंह के बेटे पप्पू सिंह के रूप में की गई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
खेत से लौटने के दौरान हत्या:बताया जा रहा है कि पप्पू सिंह अपने खेत से अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में ही अपराधियों ने घेर लिया और गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं हत्या के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तेघड़ा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर तेघड़ा थाने की पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
एसपी ने क्या बताया?:वहीं इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के सुलखान घाट मधुरापुर गाछी पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर और धारदार हथियार से किसान की हत्या कर दी. घटनास्थल पर मृतक की मोटरसाइकिल और दो खोखा बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया यह आपसी पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है. सभी एंगल से जांच की जा रही है.
"तेघरा थाना अंतर्गत बरौनी एक वार्ड संख्या 11 निवासी पप्पू सिंह की गोली मारकर और धारदार हथियार से अज्ञात लोगों के द्वारा सुलखान घाट मधुरापुर गाछी में हत्या कर दी गई है. अपराधियों की धर पकड़ के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी"- योगेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय
ये भी पढ़ें:बेगूसराय में संपत्ति विवाद को लेकर बुआ की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही छापेमारी