मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी के तहत अखाड़ाघाट रोड में नाला निर्माण का काम करा रही खोखर एजेंसी के इंजीनियर, सुपरवाइजर व मजदूरों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर कार्य को रोकवा दिया गया. इसके बाद अपने मुताबिक खुदाई करने के लिए कर्मियों पर दबाव बनाया गया.
स्मार्ट सिटी एजेंसी के इंजीनियर को बनाया बंधक: इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा कर्मियों व मजदूरों के साथ मारपीट की गई. दहशत फैलाने के लिए आरोपितों द्वारा फायरिंग भी की गई. इसके कारण स्मार्ट सिटी के तहत नाला निर्माण में जुटे मजदूर व कर्मी डरे हुए हैं.
पुलिस से मदद की गुहार: मामले में स्मार्ट सिटी के अधिकृत व्यक्ति मझौली धर्मदास के शुभम कुमार ने सिकंदरपुर ओपी में प्राथमिकी कराई है. सिकंदरपुर ओपीध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अपराधियों ने की हवाई फायरिंग: दिए गए आवेदन में शुभम कुमार ने लिखा है कि उसकी कंपनी खोखर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत नाला निर्माण कार्य अखाड़ाघाट रोड में किया जा रहा था. इसी क्रम में 17 जनवरी की रात करीब पौने दो बजे चार की संख्या में आए लोगों ने खुदाई कार्य को जबरन रोक दिया.
"उनलोगों ने अपने हिसाब से खुदाई करने के लिए कर्मियों पर दबाव बनाया. साथ ही हवाई फायरिंग कर दी गई. जबकि 15 जनवरी को नगर निगम के अमीन के द्वारा स्थल की मापी करवाकर स्थानीय लोगों को सूचित कर दिया गया था."- शुभम कुमार, आवेदनकर्ता