नालंदा: बिहार में पंचायत चुनाव समाप्त हो चुके है. इसके बावजूद चुनावी रंजिश खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आज भी इसको लेकर मारपीट, गोलीबारी, हत्या जैसी घटनाएं जारी है. ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले से सामने आ रहा है. जहां चुनावी रंजिश के कारण जमकर फायरिंग की गई है. इस घटना में चार महिलाएं घायल हो गई है.
आग ताप रही थी महिलाएं: दरअसल, जिल के चंडी थाना क्षेत्र के जैतीपुर पंचायत अंतर्गत कांधु पीपर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के घर पर चढ़कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में घर के बाहर आग ताप रही महिलाओं को गोली का छर्रा लग गया. जिससे वे घायल हो गई.
नए मुखिया को थी परेशानी: घायल महिलाओं में चंद्रकांती देवी, फूलों देवी, रीता देवी और विभा देवी शामिल है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया है. जहां उन्होंने बताया कि पूर्व मुखिया रंजीत कुमार इस बार चुनाव हार गए थे. वहीं, जीता हुआ मुखिया हमलोगों को पसंद नहीं करता था. वह अक्सर पूर्व मुखिया रंजीत कुमार की हत्या के फिराक में रहता था.