बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में चुनावी रंजिश को लेकर फायरिंग, चार महिलाओं को लगी गोली - नालंदा में फायरिंग

Firing In Nalanda: नालंदा में चुनावी रंजिश को लेकर फायरिंग की गई है. इस घटना में चार महिलाओं को गोली लग गई. जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. गोलीबारी के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

Firing In Nalanda
नालंदा में चुनावी रंजिश को लेकर फायरिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 12:54 PM IST

नालंदा: बिहार में पंचायत चुनाव समाप्त हो चुके है. इसके बावजूद चुनावी रंजिश खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आज भी इसको लेकर मारपीट, गोलीबारी, हत्या जैसी घटनाएं जारी है. ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले से सामने आ रहा है. जहां चुनावी रंजिश के कारण जमकर फायरिंग की गई है. इस घटना में चार महिलाएं घायल हो गई है.

आग ताप रही थी महिलाएं: दरअसल, जिल के चंडी थाना क्षेत्र के जैतीपुर पंचायत अंतर्गत कांधु पीपर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के घर पर चढ़कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में घर के बाहर आग ताप रही महिलाओं को गोली का छर्रा लग गया. जिससे वे घायल हो गई.

नए मुखिया को थी परेशानी: घायल महिलाओं में चंद्रकांती देवी, फूलों देवी, रीता देवी और विभा देवी शामिल है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया है. जहां उन्होंने बताया कि पूर्व मुखिया रंजीत कुमार इस बार चुनाव हार गए थे. वहीं, जीता हुआ मुखिया हमलोगों को पसंद नहीं करता था. वह अक्सर पूर्व मुखिया रंजीत कुमार की हत्या के फिराक में रहता था.

दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी: उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह पूर्व मुखिया रंजीत कुमार की हत्या करने की नीयत से 5 अपराधी हथियार से लैस होकर कार से आये और रंजीत को आवाज देकर बुलाया. जब वह घर से बाहर नहीं निकले तो दहशत फैलाने के लिए अंधाधुन गोलीबारी की गई. इस दौरान 4 महिलाओं को गोली का छर्रा लगा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर, घटना की जानकारी मिलते ही चंडी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं, थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया फिलहाल घटना स्थल से एक गोली का खोखा बरामद किया गया है. मामले की जांच चल रही है.

"चंडी थाना क्षेत्र में गोलीबारी हुई हैै. मामले की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इस घटना में 4 महिलाएं घायल है जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है." - रविंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, चंडी थाना

इसे भी पढ़े- Nalanda Crime: नालंदा में वार्ड सदस्य को गोलियों से भूना, चुनावी रंजिश के कारण हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details