बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी, लूट कांड मामले में चल रहे थे फरार

Criminals Arrested In Nawada: नवादा पुलिस ने लूट मामले में तीन आरोपियों को धर दबोचा है. इनके पास से लूट की बाइक और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में पुलिस के हत्थे चढ़े तीन अपराधी
नवादा में पुलिस के हत्थे चढ़े तीन अपराधी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2024, 2:34 PM IST

नवादाःबिहार के नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक लूट कांड मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी डीएसपी महेश कुमार चौधरी ने दी. पुलिस द्वारा इस कांड का उद्वेदन करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है. फरार चल रहे अन्य तीन को आज लूटी गई मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया.

लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तारः डीएसपी ने बताया कि कि 23 दिसंबर को बाल विकास परियोजना कौवाकोल में लिपिक सुशील कुमार चौधरी ऑफिस के कार्य खत्म कर शाम में घर लौट रहे थे, जैसे ही कदर नहर के पास पहुंचे एक मोटरसाइकिल ने ओवरटेक कर उनकी मोटरसाइकिल को रोककर गिरा गया. फिर पीछे से दो और मोटरसाइकिल पर 4 अपराधी उनकी मोटरसाइकिल और 900 रुपये लूटकर भाग गए.

लूट की बाइक और मोबाइल बरामदः इन्हीं अपराधियों के द्वारा उसी दिन आधा घंटा पूर्व पकरीबरावां थाना क्षेत्र के डुमरी गांव से भी एक मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट गया था. पुलिस के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड का उद्भेदन करते हुए 5 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है. आज अन्य तीन अपराधी को लूटी गई मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

"गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शेष बचे अभियुक्त के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. इनकी पहचान जमुई जिला के चंद्रदीप थाना निवासी विवेक राज उर्फ मुर्गा दूसरा जमुई जिला के उमरी थाना क्षेत्र के संतोष कुमार और तीसरा रामचंद्र कुमार के रूप में की गई है"- महेश कुमार चौधरी, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details