मुजफ्फरपुर:जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कारतूस सप्लायरको गिरफ्तार किया है. सप्लायर दिव्यांग है और उसके पास से भारी मात्रा में गोलियां भी बरामद की गई हैं. यह गोली पिस्टल में काम आती है, जिसे अपराधी खरीदते थे. इस बात का खुलासा एसएसपी राकेश कुमार ने किया है.
कारतूस सप्लायर गिरफ्तार: एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद स्थित थरमा गांव से पकड़ा गया है. वह घर से ही गोलियों की सप्लाई करता था. उसके घर पर अपराधी आते थे. वहीं से गोलियां खरीदकर ले जाते थे. आरोपी आशिक अंसारी है, वह पूर्व में भी जेल जा चुका है.
"DIU की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के बेनीबाद के थरमा गांव में कुछ अपराधी बड़ी संख्या में कारतूस की खरीद बिक्री करने वाले हैं. जिसके बाद DIU प्रभारी लाल किशोर गुप्ता ने गांव में छापेमारी की. घर की घेराबंदी की गई. इसके बाद धावा बोला गया."- राकेश कुमार,एसएसपी
11 मोबाइल फोन भी जब्त: अपराधी पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन वह पकड़ा गया. उसके घर से 800 जिंदा गोलियां बरामद की गई. साथ ही 11 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है.
नागालैंड के पर्ची पर ला रहा था खेप: पुलिस पूछताछ में आशिक ने बताया है कि वह झारखंड से गोलियों की खेप लाता था. नागालैंड की पर्ची पर खेप आती थी. उसे वह बस से लाता था. मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों के अपराधी को गोली देता था. घर से अपराधी गोली ले जाते थे.