गोपालगंज:जिले का टॉप 44 में शामिल 25000 के इनामी बदमाश को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश से पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी स्वर्गीय हरिहर राम के बेटा जितेंद्र राम उर्फ अतावास राम के रूप में की गई है.
इनामी अपराधी दिल्ली से किया:दरअसल इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आठ साल पूर्व गिरफ्तार आरोपी जमीनी विवाद में अपने छोटे भाई की चाकू से निर्मम तरीके से हत्या कर फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही थी, लेकिन हर बार वह अपना लोकेशन बदल कर पुलिस से छिपता रहा.
"फरार अपराधी कभी शिमला, कभी हरियाणा तो कभी पंजाब में रहता था. लेकिन पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया था, जिसमें थाना की पुलिस, डीआईयू और लोकल एसटीएफ शामिल थी. गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली में छापामारी की गई और उसे गिरफ्तार किया गया."- स्वर्ण प्रभात, एसपी
टॉप 44 अपराधियों के श्रेणी में शामिल: एसपी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. साथ ही उसे टॉप 44 अपराधियों के श्रेणी में शामिल किया गया था. बता दें कि 16 जनवरी को बरौली थाना क्षेत्र के बलहां गांव निवासी शंभू राम और उनके भाई अमावस राम के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर अमावस राम अपने भाई शंभू राम से उलझ गया.
भाभी पर भी जानलेवा हमला:विवाद बढ़ने पर जितेंद्र ऊर्फ अमावस राम ने अपने भाई शंभू राम को चाकू घोंप दिया था, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी थी. इसी बीच अपने पति को बचाने पहुंची शंभू की पत्नी रीना देवी पर भी चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया. गंभीर हालत में रीना देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली में भर्ती कराया गया था.
पुलिस टीम को मिलेगी इनाम की राशि: बताया जाता है कि भाई भाभी पर चाकू से हमला करने के बाद आरोपी भाई घर से फरार हो गया. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस आरोपी भाई को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चला रही थी. एसपी ने बताया की जिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया था, उस टीम को घोषित 25 हजार का इनाम दिया जाएगा.
मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता की हत्या कर शव को जलाया फिर अवशेष को दफनाया, गड्ढा खोदकर निकाली हड्डी