नई दिल्ली:दिल्ली के नरेला इलाके के एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में हुए शूटआउट मामले में शामिल एक बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. बता दें कि नरेला वीर प्रॉपर्टीज के ऑफिस में हुई गोलीबारी में वीर प्रॉपर्टीज के मालिक की मौत हो गई थी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. डीसीपी सतीश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेला के स्वतंत्र नगर निवासी 25 वर्षीय साहिल के तौर पर हुई है.
डीसीपी के मुताबिक 4 सितंबर को नरेला के गोंडा रोड स्थित वीर प्रॉपर्टीज के ऑफिस में गोलीबारी हुई थी. इस गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगी थी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मनीष के रूप में हुई. मनीष वीर प्रॉपर्टीज का मालिक था, जबकि घायलों में परवीन और कुलबीर शामिल है.
महज 20 हजार रुपये के लिए किया शूटआउट प्लान
डीसीपी ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद मनीष के साथी सतबीर सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच में पता चला कि आरोपियों की मनीष से 20 हजार रुपये की पेमेंट को लेकर कहा सुनी हो गई थी. इसी कहासुनी में आरोपियों ने मनीष और उसके साथियों के साथ पहले मारपीट की और उसके बाद फायरिंग कर दी.