दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली के महरौली में क्राइम ब्रांच ने कुख्यात ऑटो लिफ्टर को तीन साथियों के साथ किया गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा

-गिरफ्तार आरोपियों के पास से पिस्टल, कारतूस आदि बरामद -गिरोह के सरगना पर 58 से अधिक मामले दर्ज -50 से अधिक कार की चोरी कबूली

ऑटो लिफ्टर को तीन साथियों के साथ किया गिरफ्तार
ऑटो लिफ्टर को तीन साथियों के साथ किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने महरौली इलाके में चार ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में से एक इंटरस्टेट ऑटो लिफ्टर गैंग का सरगना भी है. आरोपी के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक कार और वाहन चोरी में इस्तेमाल औजार बरामद किया गया है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि आरोपियों की पहचान यूपी के मेरठ निवासी फरमान, गाजियाबाद निवासी मोहसिन, गौतम बुद्ध नगर निवासी साहबजजादा और मुजफ्फरनगर निवासी जाहिद के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि कुख्यात ऑटो लिफ्टर फरमान की गिरफ्तारी के लिए पिछले दो महीने से क्राइम ब्रांच की टीम प्रयास कर रही थी. सोमवार देर रात क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि फरमान अपने साथियों के साथ महरौली इलाके में वाहन चोरी करने के लिए आने वाला है. जानकारी के बाद टीम का गठन किया गया, जिसने महरौली इलाके में ट्रैप लगाया. जैसे ही फरमान कार से अपने तीन साथियों के साथ पहुंचा, पुलिस ने उन्हें घेर लिया और सरेंडर करने को कहा. लेकिन, इस बीच बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

यह भी पढ़ें-कापसहेड़ा पुलिस ने 72 घंटे में 62 लाख रुपये की डकैती का मामला सुलझाया

मेरठ में बेच देता था कार:जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने कार के पहिए पर गोली चलाई, जिससे कार रुक गई और पुलिस ने फरमान और उसके तीनों साथियों को पकड़ लिया. बदमाश से हाथापाई में इंस्पेक्टर कमल के हाथ में चोट आई है. फरमान की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ. यह भी खुलासा हुआ कि, फरमान के खिलाफ दिल्ली और यूपी में 58 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जेल से बाहर निकालने के बाद वह साथियों के साथ वाहनों चोरी करने लगा. उसने 50 से ज्यादा कारों की चोरी की बात कबूल की है. चोरी की गाड़ियों को वह मेरठ में ले जाकर बेच दिया करता था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में ढाई सौ से ज्यादा गाड़ियां चुराने वाला ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, दो गाड़ियां बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details