नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने महरौली इलाके में चार ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में से एक इंटरस्टेट ऑटो लिफ्टर गैंग का सरगना भी है. आरोपी के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक कार और वाहन चोरी में इस्तेमाल औजार बरामद किया गया है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि आरोपियों की पहचान यूपी के मेरठ निवासी फरमान, गाजियाबाद निवासी मोहसिन, गौतम बुद्ध नगर निवासी साहबजजादा और मुजफ्फरनगर निवासी जाहिद के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि कुख्यात ऑटो लिफ्टर फरमान की गिरफ्तारी के लिए पिछले दो महीने से क्राइम ब्रांच की टीम प्रयास कर रही थी. सोमवार देर रात क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि फरमान अपने साथियों के साथ महरौली इलाके में वाहन चोरी करने के लिए आने वाला है. जानकारी के बाद टीम का गठन किया गया, जिसने महरौली इलाके में ट्रैप लगाया. जैसे ही फरमान कार से अपने तीन साथियों के साथ पहुंचा, पुलिस ने उन्हें घेर लिया और सरेंडर करने को कहा. लेकिन, इस बीच बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.