नई दिल्ली: ओडिशा पुलिस कस्टडी से फरार हुए एक बदमाश को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सीलमपुर से गिरफ्तार किया है. ये बदमाश मोबाइल टावर के रिमोट रेडियो यूनिट की चोरी में शामिल था. डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 25 वर्षीय शहजाद मलिक के तौर पर हुई है. शहजाद मलिक उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू कर्दमपुरी इलाके का रहने वाला है.
ओडिशा पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था आरोपी
डीसीपी ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्से में लगे मोबाइल टावर के रिमोट रेडियो यूनिट की चोरी के मामले में शहजाद मलिक नाम के बदमाश को उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू कर्दमपुरी इलाके से गिरफ्तार किया था. आरोपी के पास से 13 रिमोट रेडियो यूनिट बराबर हुए थे. बरामद रिमोट रेडियो यूनिट में से 5 उड़ीसा से चोरी हुए थे. 15 अक्टूबर को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शहजाद मलिक को उड़ीसा की कामाख्या थाना पुलिस की टीम ने रिमांड पर अपनी हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के बाद कामाख्या थाना पुलिस आरोपी का मेडिकल जांच के लिए आरएमएल अस्पताल ले गई थी जहां पुलिस को चकमा देकर आरोपी शहजाद मलिक फरार हो गया.