नालंदा: बिहार के नालंदा में किशोरी से छेड़खानी करने के प्रयास और विरोध करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. गंभीर हालत में लड़की को बरामद किया गया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
"छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट किया गया, जिससे लड़की जख्मी हो गई. उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन प्राप्त कर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है."- विवेक राज, थानाध्यक्ष
क्या है घटना: घटना सरमेरा थाना क्षेत्र की है. घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि सुबह घर से नाश्ता कर स्कूल के लिए निकली थी. लेट होने की वजह से गाड़ी छूट गई तो पैदल ही स्कूल के लिए निकल पड़ी. कुछ दूर आगे जाने के बाद एक मनचला किशोरी का पीछा करने लगे. उसके साथ जोर जबरदस्ती और छेड़खानी करने लगा. किशोरी ने इसका विरोध किया तो उसने बेरहमी से पीट पीटकर जख्मी कर फरार हो गया. लड़की बांध की मिट् बेहोश कर गिर गयी.