राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 : क्रिकेटर रवि बिश्नोई होंगे जोधपुर में ब्रांड एंबेसडर - रवि बिश्नोई इलेक्शन ब्रांड एंबेसडर

Lok Sabha Elections 2024, जोधपुर जिले के लिए भारतीय क्रिकेटर रवि बिश्नोई को चुनाव आयोग ब्रांड एंबेसडर बनाने जा रहा है. सोमवार को दोपहर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम विधिवत रूप से एंबेसडर बनाया जाएगा.

रवि बिश्नोई इलेक्शन ब्रांड एंबेसडर
रवि बिश्नोई इलेक्शन ब्रांड एंबेसडर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 9:24 PM IST

जोधपुर.लोकसभा चुनाव 2024 में ज्यादा से ज्यादा मतदान हों, इसके लिए चुनाव आयोग लगातार कवायद करता रहता है. जोधपुर के मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जोधपुर प्रशासन भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर रवि बिश्नोई को जिले का ब्रांड एंबेसडर बनाने जा रहा है.

कल कार्यक्रम विधिवत रूप से एंबेसडर बनाया जाएगा : जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि क्रिकेटर रवि बिश्नोई को सोमवार को दोपहर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम विधिवत रूप से एंबेसडर बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के लिए खेलने वाले जोधपुर के प्रतिभावान क्रिकेटर के आह्वान से हमें उम्मीद है कि जोधपुर की जनता मतदान का इस बार कीर्तिमान बनाएगी.

ये भी पढ़ें.क्या रविन्द्र सिंह भाटी लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे ?, कल से देव दर्शन यात्रा करेंगे शुरू

ये भी पढ़ें. क्रिकेट के बाद राजनीतिक पिच पर हाथ आजमाएंगे युसुफ पठान, टीएमसी के टिकट पर लडे़ंगे चुनाव

ये भी पढ़ें. 11 मार्च को आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट, फोकस दिग्गजों पर

15 साल में 45 से 68 प्रतिशत हुआ मतदान :जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में आम चुनाव में मतदान का प्रतिशत 2014 से पहले तक 50 फीसदी ने अंदर ही मतदान होता रहा है. 2009 में यहां सिर्फ 45.23 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन 2014 के चुनाव में मोदी लहर में मतदान प्रतिशत 18 फीसदी से बढ़कर 62.43 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. इससे आगे बढ़कर 2019 में यह बढ़कर 68.81 प्रतिशत हुआ. अब जिला प्रशासन इसे हाल ही में विधानसभा चुनाव की तरह 70 प्रतिशत से अधिक मतदान करवाने को प्रयासरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details