लखनऊ : उत्तर प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम का प्रदर्शन इस सीजन में बहुत खराब रहा. अपने बचे हुए दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम भरसक कोशिश कर रही है. जिसको लेकर लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में 35 खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप जारी है. जिसमें टीम कप्तान और कोच के नेतृत्व में रणजी ट्रॉफी में सम्मानजनक प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत है.
रणजी ट्रॉफी में एलीट पूल सी में सातवें पायदान पर फिसल चुकी यूपी की टीम अंतिम दो मुकाबलों में साख बचाने उतरेगी. इन मुकाबलों के लिए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 35 संभावित खिलाड़ियों का कैंप शुरू हुआ है. हालांकि पांच दिवसीय कैंप में यूपी के बड़े नाम नदारद हैं. ऐसे में युवा खिलाड़ियों के लिए यह सुनहरा मौका होगा.
यूपी को पहला मुकाबला पटना में बिहार के खिलाफ 23 से 26 जनवरी और दूसरा मुकाबला इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ 30 जनवरी से दो फरवरी तक खेलना है. बुधवार दोपहर 12 से 3 बजे तक चले कैंप के दौरान आर्यन जुयाल, प्रियम गर्ग, सौरभ कुमार, माधव कौशिक, शिवम मावी, करन शर्मा समेत लखनऊ के जीशान अंसारी, कार्तिकेय जायसवाल और कृतज्ञ सिंह ने अभ्यास किया.