श्रीनगर: एक सिरफिरे युवक ने गढ़वाल विवि में पढ़ने वाली छात्रा पर जानलेवा हमला किया है. युवती को घायल अवस्था में बेष अस्पताल श्रीकोट में भर्ती करवाया गया है. युवती की हालत अब स्थिर बनी हुई है. बहरहाल युवती (पीड़िता) के परिजनों की शिकायत पर श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सिरफिरे युवक ने युवती पर किया हमला:बता दें कि युवती और युवक दोनों ही गढ़वाल विवि में अध्ययनरत थे. इस घटना के बाद से युवती अभी भी सदमे में है. घटना के अनुसार कोतवाली श्रीनगर में एक व्यक्ति ने शिकायती पत्र दिया, जिसमें बताया गया कि उसकी बेटी बीएससी की छात्रा है. उसके ऊपर एक सिरफिरे युवक ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया है, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई है.