जयपुर.पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होम वोटिंग में मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. लोकसभा चुनाव में जयपुर जिले की जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीट से 7606 मतदाता घर से ही वोट डालेंगे. निर्वाचन आयोग की ओर से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर पॉलिंग पार्टी जाएगी और घर पर ही उनका वोट डलवाया जाएगा. इस तरह से वोट दिलाने की प्रक्रिया में निर्वाचन विभाग बुजुर्ग और दिव्यांगों का सहारा बनेगा. पिछले विधानसभा चुनाव में 7230 मतदाताओं का होम वोटिंग के तहत पंजीकरण किया गया था जो लोकसभा में बढ़कर 7606 हो गया है.
जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर शहर में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर्स की संख्या 3135 है. यहां 497 दिव्यांग मतदाता भी घर से ही अपना वोट डालेंगे. इस तरह से जयपुर शहर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को 3632 मतदाता होम वोटिंग के तहत अपना वोट देंगे. जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में होम वोटिंग के तहत वोट करने वाले सबसे अधिक मतदाता मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में हैं. यहां 685 वोटर्स होम वोटिंग के तहत पंजीकृत हैं. जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम वोटर्स की संख्या हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 300 हैं.
पढ़ें:सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज, बोले- कांग्रेस डूबता जहाज
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 3974 वोटर्स होम वोटिंग के तहत अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 992 वोटर्स ने होम वोटिंग के तहत अपना पंजीकरण करवाया है. ये 992 वोटर्स होम वोटिंग के तहत अपने घर पर ही वोट डालकर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जयपुर ग्रामीण की बानसूर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 159 वोटर्स है जो होम वोटिंग के तहत वोट करेंगे.