डीग: साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान साइबर शील्ड के तहत डीग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिले की गोपालगढ़ और खोह थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 11 मोबाइल और ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य संसाधन भी जब्त किए हैं.
थाना गोपालगढ़: चार साइबर ठग गिरफ्तार:डीग एसपी राजेश कुमार मीना ने बताया कि गत 14 जनवरी को थाना गोपालगढ़ की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईटीआई कॉलेज के पास से चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. ये ठग सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन के जरिए लोगों को महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे ड्रोन कैमरा और मोबाइल बेचने का झांसा देकर ठगी करते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरियाणा के नूंह क्षेत्र के रहने वाले मुबारिक (32), साहिब (27), कैफ (20) और अजरूदीन (34) शामिल हैं. आरोपियों से कुल 7 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड और व्हाट्सएप बिजनेस प्रोफाइल और ठगी से संबंधित चैट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किए हैं.
पढ़ें:साइबर ठगी के मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार, 5 किशोर निरुद्ध - CYBER FRAUD CASE