राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी के नेतृत्व में बनी आदर्श शिक्षा नीति, कांग्रेस ने देश की संस्कृति और शिक्षा व्यवस्था को नष्ट कर अंग्रेजियत फैलाई-सीपी जोशी - CP Joshi targets Congress

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने शनिवार को प्रतापगढ़ में कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश की संस्कृति और शिक्षा व्यवस्था का नष्ट कर अंग्रेजियत फैलाई, जबकि पीएम मोदी ने आदर्श शिक्षा नीति बनवाई.

BJP State head CP Joshi
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 22, 2024, 9:03 PM IST

चित्तौड़गढ़. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी शनिवार को संसदीय क्षेत्र के प्रतापगढ़ के दौरे पर रहे. इस दौरान आयोजित धन्यवाद सभा को सम्बोधित करते हुए जोशी ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए दिन-रात काम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं और भाजपा के पक्ष में मतदान करने वाली जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में आदर्श शिक्षा नीति बनी. कांग्रेस ने देश की संस्कृति और शिक्षा व्यवस्था को नष्ट कर अंग्रेजियत फैलाने का काम किया.

जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि पिछले 10 साल की विभिन्न योजनाओं का गुणगान करते हुए कहा कि देश-विदेश में बढ़ती उनकी लोकप्रियता को देखते हुए कई विपक्षी दलों ने एकजुट होकर उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए भ्रम फैलाया. लेकिन जनता के भरोसे से देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनी.

पढ़ें:राहुल गांधी पर सीपी जोशी का पलटवार, बोले-कांग्रेस राज में युवाओं के भविष्य के हुआ साथ खिलवाड़ - CP Joshi targeted Rahul Gandhi

जोशी ने कहा कि कई दशकों के बाद मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति आई. सभी सरकारों और संगठनों से बात कर इसे आदर्श शिक्षा नीति बनाया गया. जबकि कांग्रेस ने हमेशा से भारतीय संस्कृति और शिक्षा को नष्ट कर अंग्रेजियत फैलाने का काम किया. आरोप लगाने और झूठ बोलने में कांग्रेस माहिर है. इतने वर्षों तक यही खेल करके देश और प्रदेश में राज किया था. अब देश की जनता इनका असली चेहरा जान गई है.

पढ़ें:गहलोत के बयान पर जोशी का पलटवार, कहा- जिनकी दो बार लॉन्चिंग फेल हुई, उस पर विचार करना चाहिए - Lok Sabha Election Results 2024

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य खराब करने का काम किया था. प्रदेश में ऐसी कोई परीक्षा नहीं हुई, जिसका पेपर लीक ना हुआ हो. पेपर लीक माफिया को सरकार और कांग्रेस के नेताओं का संरक्षण था. पेपर लीक के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका को सरकार के संरक्षण में गिरफ्तार नहीं किया गया. उसको बचाने के लिए यूपीए सरकार में कानून मंत्री रहे सलमान खुर्शीद को वकील बनाया गया. इससे स्पष्ट होता है कि पेपर लीक और राजस्थान के युवाओं का भविष्य खराब करने में सीधे रूप से कांग्रेस पार्टी जुटी हुई थी.

पढ़ें:अशोक गहलोत का केंद्र सरकार पर निशाना, पूछा-NEET पेपर लीक के सबूत मिले, फिर भी रद्द क्यों नहीं की परीक्षा? - Gehlot targets Center on NEET 2024

जोशी ने सुंदर सिंह भण्डारी की पुण्यतिथि पर प्रतापगढ़ में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अरनोद में होरी हनुमान जी के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की. इस दौरान राजस्व व उपनिवेशन मंत्री व प्रतापगढ़ विधायक हेमन्त मीणा, जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन की उपस्थिति रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details