रांची: झारखंड में इंडिया ब्लॉक में बिखराव रोकने के लिए भाकपा माले ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस को 24 घंटे का वक्त दिया है. आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में माले के राज्य सचिव मनोज भक्त और केंद्रीय कमेटी सदस्य सुवेन्दु सेन ने कहा कि जिस हालात में इंडिया ब्लॉक पहुंच गया है, इसके लिए पूर्ण रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस जिम्मेवार है.
माले के राज्य सचिव ने कहा कि भाजपा को परास्त करने के लिए पूरी मजबूती से इंडिया ब्लॉक के तहत मुकाबला करने पर सहमति के साथ झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले के नेता आगे बढ़े थे, लेकिन जिस तरह से गठबंधन के दो बड़े दल झामुमो और कांग्रेस के नेता एकतरफा फैसला कर रहे हैं, संवादहीनता के बीच इस तरह के एकतरफा फैसले का नुकसान अंततः इंडिया ब्लॉक के दलों को ही होगा. ऐसे में माले अगले 24 घंटे में झामुमो और कांग्रेस अपने स्तर पर पहल करे, अन्यथा माले अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर देगी.
माले के राज्य सचिव ने कहा कि धनवार में हमारे द्वारा उम्मीदवार के नाम की घोषणा के बावजूद, धनवार से उस प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार दिया जो 2019 में पांचवे या छठे स्थान पर रहे थे. इसी तरह जमुआ में भाजपा के विधायक को लाकर उम्मीदवार बना देना सही नहीं है. मनोज भक्त ने कहा कि हम नहीं चाहते कि हमारे बिखराव का कोई फायदा भाजपा को मिले, ऐसे में हम बार बार संवाद स्थापित करने की बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः