रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का कुनबा बढ़ने वाला है. लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई माले) के विधायक विनोद कुमार सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव भी इंडिया ब्लॉक के साथ लड़ने की बात कही है. माले के विधायक ने कहा कि जिस जिस राज्य में भाजपा की सरकार है वहां-वहां जनाधिकारों का हनन हो रहा है. ऐसे में राज्य की सत्ता में भाजपा नहीं आए इसके लिए माले इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा.
हेमंत की लोकप्रियता ऐसी कि बहुत से लोग इंडिया गठबंधन से जुड़ना चाहते हैं- JMM
सीपीआई माले के विधायक द्वारा इस बार इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पर झामुमो ने खुशी जताई है. इसको लेकर पार्टी नेता मनोज पांडेय ने कहा कि हमारे युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता ही ऐसी है कि बहुत सारे नेता और पार्टियां हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कौन-कौन से दल आगामी विधानसभा चुनाव में हमारे साथ होंगे. इसका फैसला तो उनके आलाकमान करेंगे लेकिन इतना तय है कि हमारा कुनबा बढ़ेगा. झामुमो नेता ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में हमारा कुनबा भी बढ़ेगा, वोट भी बढ़ेगा और सीटें भी बढ़नी तय है.
देश में वामपंथी पार्टियां सिर्फ पिछलग्गू पार्टी बनकर रह गयी है- भाजपा
भाजपा को रोकने के लिए झारखंड में इंडिया गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़ने की माले विधायक की घोषणा पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि पूरे देश में केरल को छोड़ बाकी किसी राज्य में लेफ्ट का कोई अस्तित्व नहीं बचा है. देश में अब लेफ्ट पार्टियां जहां-जहां राजनीति कर रही है वह किसी न किसी दल की पिछलग्गू पार्टी बनी हुई है. भाजपा नेता ने कहा कि राज्य की जनता ने वर्तमान राज्य सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है. ऐसे में चाहे जितना भी गठबंधन का कुनबा बढ़ जाए, कोई फायदा नहीं होने वाला है.