रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है. ऐसे में हर राजनीतिक दल राज्य के नौजवानों, छात्र और युवाओं के मुद्दे को प्रमुखता से उठा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुरानी विधानसभा के सभागार में सीपीआई माले की छात्र इकाई आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा ने छात्र-युवा कन्वेंशन का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं-छात्रों ने भाग लिया.
इस कन्वेंशन में सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और विधायक विनोद कुमार सिंह ने भी शिरकत की. इस कन्वेंशन में वक्ताओं ने देश के साथ साथ झारखंड के युवाओं के रोजगार, पलायन, पक्की नौकरी जैसे बुनियादी सवालों पर चर्चा की. साथ ही कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज के युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ता दिख रहा है. सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भारत को युवाओं का देश कहा जाता है और उसमें भी झारखंड ज्यादा युवा राज्य है. राज्य के युवाओं की अधिक संख्या का लाभ डेमोग्राफिक डिविडेंड के रूप में मिलना चाहिए था. लेकिन सच्चाई यह है कि राज्य के युवा बेरोजगारी और पलायन का सबसे अधिक दंश झेल रहे हैं.
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि स्थायी और सुरक्षित नौकरियां केंद्र सरकार की गलत नीतियों से समाप्त होती जा रही है. अब तो पब्लिक सेक्टर में भी ठेका प्रथा आ गया है. इसके खिलाफ हमें अपनी लड़ाई को तेज करना होगा. जब तक निजीकरण की प्रक्रिया को हमेशा के लिए रोक नहीं दिया जाता तब तक माले और उसकी ईकाइयों का संघर्ष जारी रहेगा क्योंकि शोषण की शुरुआत ही निजीकरण के साथ शुरू हो जाती है.
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि यह सच्चाई है कि राज्य में वर्तमान सरकार पहले कोरोना की वजह से और बाद में केंद्र सरकार द्वारा लगातार सरकार को अस्थिर करने के प्रयास के चलते बहुत सारा काम नहीं कर पाई है. राज्य में नए नए रोजगार के सृजन की आवश्यकता बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में मानदेय की प्रणाली खत्म कर सेवा नियमितीकरण करना होगा. आने वाले विधानसभा चुनाव में युवाओं का मुद्दा चुनावी मुद्दे के केंद्र में होगा. केजरीवाल को जमानत मिलने पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि अभी सत्येंद्र जैन वर्षों से जेल में हैं, कई एक्टिविस्ट बिना किसी वजह के जेल में पड़े हैं, उन सबको भी सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिलना चाहिए.
भाजपा ने हेमंत सरकार को कभी खुलकर काम नहीं करने दिया