झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: भाकपा माले के जारी किया घोषणा पत्र, स्थानीयता और रोजगार विशेष बल

गिरिडीह में भाकपा माले ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इसमें पार्टी की ओर से रोजगार और विकास की बात कही है.

CPI ML released party manifesto for Jharkhand assembly elections 2024
भाकपा माले ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2024, 6:36 PM IST

गिरिडीहः भाकपा माले द्वारा अपना घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दिया गया है. शनिवार को गिरिडीह में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया गया. घोषणा पत्र में पार्टी ने स्थानीयता, रोजगार, झारखंडियों के मूल अधिकार, जन अधिकारों के साथ ही झारखंडी हितों व विकास की बात कही है.

भाकपा-माले पोलित ब्यूरो के सदस्य सह गिरिडीह जिलासचिव जनार्दन प्रसाद ने यह पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जनहित से कभी भी समझौता नहीं किया. अलग झारखंड राज्य के लिए पार्टी ने संघर्ष किया है.

घोषणा पत्र को लेकर जानकारी देते भाकपा माले के नेता (ETV Bharat)

भाजपा की हार तय

जनार्दन प्रसाद ने कहा कि वाम नेताओं ने कभी भी जनता के हितों के साथ किसी सरकार या पूंजीपति से समझौता नहीं किया. माले के विधायक या सांसद या पार्टी के कार्यकर्ता संघर्षों में हमेशा साथ रहे हैं. भाजपा ने झारखंड को इडी, सीबीआइ की प्रक्रियाओं के जाल में बंधक बनाये रखा है. भाजपा झारखंड को अडानी के हाथों सौंप देना चाहती है. गोड्डा के बाद अब वह हजारीबाग के बड़कागांव के जंगल और गांव को कोल माइंस के जरिये हड़प रही है. साथ ही कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार तय है.

माले ने निभाया गठबंधन धर्म- राजेश

इस प्रेस वार्ता में पार्टी के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि भाकपा माले ने गठबंधन धर्म निभाया है. माले सभी सीटों पर बेहतर कार्य कर रही है. साथ ही बताया कि पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. धनवार में दोस्ताना संघर्ष है. इस दौरान जिला कमिटी सदस्य प्रीति भास्कर, इंकलाब नौजवान सभा से अखिलेश राज, सनातन साहू, माले नेता शंकर पांडे, मजहर अंसारी चुन्नू, एकराम अंसारी आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: अमित शाह रविवार को करेंगे बीजेपी का संकल्प पत्र जारी

इसे भी पढ़ें- भाजपा की गोगो दीदी योजना हीट! अब तक भरे जा चुके लाखों फॉर्म, जदयू का भी मिला समर्थन

इसे भी पढ़ें- प्रत्याशियों के नाम से पहले कांग्रेस का घोषणापत्र होगा जारी, जानिए क्या होगा खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details