झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीपीआई और सीपीएम ने झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की बना ली है खास रणनीति! इंडिया ब्लॉक के फैसले का है इंतजार - Jharkhand Assembly Election 2024 - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

CPI and CPM strategy.आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीपीआई-माले और मासस का एकीकरण होने के बाद इंडिया ब्लॉक का कुनबा बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में सब की निगाहें सीपीआई और सीपीएम पर टिकी है. ऐसे में दोनों प्रमुख पार्टियों के रुख को लेकर कयासों का बाजार गर्म है.

CPI And CPM Strategy
सीपीएम के प्रदेश सचिव प्रकाश विप्लव और सीपीआई नेता अजय सिंह. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 16, 2024, 9:01 PM IST

रांचीःझारखंड में सीपीआई-माले और मासस का एकीकरण हो गया है.ऐसे में राज्य में इंडिया ब्लॉक में इस बार माले को जगह मिलने की प्रबल संभावना है, लेकिन सवाल यह है कि राज्य में वाम की दो अन्य बड़ी पार्टियां सीपीआई और सीपीएम की भूमिका झारखंड विधानसभा चुनाव में क्या होगी? इस सवाल पर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं. सीपीआई-सीपीएम ने इंडिया ब्लॉक से अलग रहने की स्थिति में भी चुनाव लड़ने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है, लेकिन उसे सार्वजनिक करने से पहले सीपीआई और सीपीएम महागठबंधन के रुख को भांप लेना चाहती है.

बयान देते सीपीएम के प्रदेश सचिव प्रकाश विप्लव और सीपीआई नेता अजय सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

लेफ्ट की अन्य पार्टियों पर क्या पड़ेगा असर?

राज्य में सीपीआई माले और मासस के मेल का लेफ्ट की अन्य पार्टियों पर कोई असर नहीं पड़ने की बात कहते हुए सीपीआई नेता अजय सिंह ने कहा कि वाम मोर्चा में मुख्यतः चार लेफ्ट पार्टियां ही रही हैं.सीपीआई,सीपीएम, फारवर्ड ब्लॉक और आरएसपी. राज्य में ये दल ही आपस में मिलकर झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अजय सिंह ने कहा कि उनकी इच्छा है कि भाजपा विरोधी वोटों का बिखराव नहीं हो, लेकिन इसकी जिम्मेवारी जितनी सीपीआई- सीपीएम की है उतनी ही जवाबदेही झामुमो-कांग्रेस और राजद की भी है.

आठ सितंबर को अंतिम फैसला लेगी सीपीआई-अजय सिंह

सीपीआई नेता ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए आठ सितंबर को रांची में बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा,उसी सम्मेलन में यह फैसला लिया जाएगा कि सीपीआई विधानसभा चुनाव में कितने सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी.

जनाधार वाला इलाका नहीं छोड़ेगी सीपीएम-प्रकाश विप्लव

वहीं सीपीएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि हम नहीं चाहते कि भाजपा विरोधी वोटों में बिखराव हो, लेकिन यह भी तय है कि हम अपनी जनाधार वाले स्थानों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने 09 विधानसभा जिसमें चार संथाल परगना और पांच दक्षिणी छोटानागपुर की है उसे चिन्हित कर लिया है.जिसकी घोषणा महागठबंधन के आगे के रुख को देखने के बाद की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

इंडिया गठबंधन का बढ़ेगा कुनबा! जानें, झारखंड में भाजपा को रोकने के लिए कौन इंडिया ब्लॉक के साथ लड़ेगा चुनाव - Jharkhand assembly election

रांची में तीन और चार अगस्त को सीपीआई स्टेट काउंसिल की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई जाएगी रणनीति - CPI State Council meeting

राजद प्रदेश अध्यक्ष से खास बातचीतः 22 सीटों पर हमारी तैयारी लेकिन इस बार झामुमो-कांग्रेस को सोचना पड़ेगा - Jharkhand Assembly Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details