नई दिल्ली : दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर आगामी 25 मई को चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव की तारीखों के नजदीक होने के चलते राजनीतिक गतिविधियां और चुनावी रैलियों का सिलसिला और तेज हो चुका है. राजधानी में शनिवार यानी 18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली होने वाली है. इसके चलते एक दिन पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा डीसीपी मुख्यालय, सीलमपुर पहुंचे.
इस दौरान स्पेशल सीपी रविंदर यादव (लॉ एंड ऑर्डर), एडिशनल सीपी सागर सिंह कलसी (ईस्टर्न रेंज) और कई अफसर मौजूद रहे. इस दौरान डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने सीपी अरोड़ा का स्वागत किया. वहीं, उन्होंने पुलिस स्टॉफ के साथ संवाद किया और उन्हें प्रोत्साहित भी किया. डीसीपी ने कहा कि हम उत्तर पूर्वी जिले में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि डीसीपी टिर्की स्टॉफ के अच्छे कार्यों को समय-समय पर प्रोत्साहित करने का काम भी करते रहते हैं. इससे पुलिस टीम में उत्साह बना रहता है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की तैयारी भी जोरों पर की जा रही है.
ये भी पढ़ें :कोर्ट में साबित हुआ ED का आरोप तो रद्द हो सकती है AAP की मान्यता, जानें एक्सपर्ट की राय