थराली: उत्तराखंड पर आफत की बारिश रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. चमोली जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश के बाद आपदा जैसे हालत बने हुए हैं. जिले के पगनो गांव में भी गुरुवार को भारी बारिश के बाद मलबा आ गया था. इस मलबे में दो गौशालाएं और चार मकाम क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, अन्य घरों के आगे भी मलबे का ढेर लगा हुआ है. रात में ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई है.
पगनो गांव के निवासी बदरी प्रसाद सुंदरियाल ने बताया कि गुरुवार देर रात को भारी बारिश के बाद गांव में अचानक से मलबा आ गया था. पानी और मबले का बहाव इतना तेज था कि ग्रामीणों ने रात में भागकर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने पूरी रात खुले आसमान के नीचे जागकर बिताई. सभी परिवार पगनो गांव में डर के साए में जीने को मजबूर हैं.
दहशत में ग्रामीण: बदरी प्रसाद सुंदरियाल की मानें तो रात की घटना के बाद पूरा गांव डरा हुआ है. सभी गांव वाले सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. बता दें कि पगनो गांव के ऊपर पिछले तीन सालों से भूस्खलन हो रहा है, जो मॉनसून सीजन में और खतरनाक हो जाता है.