छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में फिर मिला गोवंश का कटा हुआ सर, बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंचे थाने

छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में एक बार फिर गौवंश का कटा हुआ सर मिलने के बाद तनाव की स्थिति बन गई है.

Cow head found again in Durg
दुर्ग में मिला गोवंश का कटा सर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 10, 2024, 11:15 AM IST

दुर्ग : दुर्ग शहर में एक बार फिर गोवंश का कटा हुआ सर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. हिंदूवादी संगठनों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और दोषी को पकड़कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है.

हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने के आरोप : दुर्ग के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरधारी नगर का यह मामला है. यहां स्थित पानी टंकी के पास गाय के बछड़े का कटा हुआ सर और एक पैर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. देर शाम से लगातार पानी टंकी के पास से बदबू आ रही थी, जिसके बाद कुछ लोगों को आशंका हुई. गली के पास जाकर देखा तो गोवंश का कटा हुआ सर पड़ा हुआ था. जिसके बाद मौके पर हिंदूवादी संगठन के सदस्य पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने के आरोप (ETV Bharat)

इससे पहले भी जहां गाय के बछड़े का कर मिला, इस बार भी वहीं पर दूसरा बछड़े का सर मिला है. ऐसा लग रहा है कि हम हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने के लिए कोई जानबूझकर यह कर रहा है. कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया है. : सौरभ देवांगन, प्रदेश संयोजक, बजरंग दल

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज : गिरधारी नगर के लोगों से सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने गोवंश के सर को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी को तलाशने के लिए आस पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. पुलिस इस वारदात की जांच पड़ताल कर रही है.

गोवंश का कटा सर तुरंत कब्जे में ले लिया गया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज कंगाले जा रहे हैं. जो भी ऐसा कृत्य किया होगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. : विजय, टीआई, दुर्ग सिटी कोतवाली थाना

कुछ महीने पहले भी इसी जगह पर गोवंश का कटा हुआ सर मिला था. जिसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी. इसलिए इस नए मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

केशकाल घाटी में 15 दिन का मेगा ब्लॉक, केवल इन गाड़ियों को जाने की अनुमति
दंतैल हाथियों की दस्तक से चिरमिरी में हड़कंप, वन विभाग ने जंगल की ओर खदेड़ा
बलरामपुर में गोपाष्टमी गोवर्धन पूजा, यूपी से आए बाबा का कमाल देख लोग हुए हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details