जयपुर.अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-10 महानगर प्रथम ने मानसरोवर थानाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे जमीन पर कब्जे का प्रयास करने को लेकर तोपखाना गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष दीपक शर्मा सहित अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर की प्रगति रिपोर्ट पेश करें. अदालत ने यह आदेश परिवादी शैलेन्द्र सिंह शेखावत की ओर से सीआरपीसी की धारा 210 के तहत पेश प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए दिए.
प्रार्थना पत्र में अधिवक्ता विकास सोमानी ने अदालत को बताया कि मामले में परिवादी ने गत 13 मार्च को एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें कहा गया था कि परिवादी कुंती विहार विकास समिति का अध्यक्ष है. तोपखाना गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष दीपक शर्मा व अन्य लोगों हमारी समिति की ओर से काटे भूखंडों पर कब्जा करना चाहते हैं.