छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

थोड़ी सी चूक और बिछ जाती सड़क पर लाशें, कोर्ट ने नशेड़ी को सिखाया सबक - Heavy fine - HEAVY FINE

Heavy fine on drunken truck driver रामानुजगंज के बस स्टैंड में शराबी ट्रक ड्राइवर का उत्पात देखने को मिला. ट्रक ड्राइवर नशे में ट्रेलर लेकर व्यस्ततम सड़क में घुस गया.जिसे पुलिसकर्मियों ने पकड़कर थाने लाया गया.जहां आरोपी ट्रक ड्राइवर पर कार्रवाई की गई.

Heavy fine on drunken truck driver
कोर्ट ने नशेड़ी को सिखाया सबक (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2024, 7:03 PM IST

बलरामपुर रामानुजगंज :रामानुजगंज के बस स्टैंड के रिहायशी और भीड़भाड़ वाले व्यस्त क्षेत्र में अट्ठारह पहिया ट्रक घुस जाने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने जब ट्रक रुकवाकर चालक की जांच की तो पाया कि वो नशे में हैं. मेडिकल परीक्षण कराने पर शराब के नशे में धुत्त होने की पुष्टि हुई. रामानुजगंज पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में कार्रवाई करते हुए शराबी ट्रक ड्राइवर को न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय ने आर्थिक दंड लगाते हुए 33500 रूपए का जुर्माना लगाया है.

ट्रक लेकर बाजार में घुसा ड्राइवर (ETV Bharat Chhattisgarh)
कैसे रिहायशी इलाके में घुसा ट्रक ?:रामानुजगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शराब के नशे में चूर CG 10 BR 8019 का ड्राइवर पुष्पेंद्र गुप्ता झारखंड से छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया.इसके बाद रिंग रोड की तरफ ना जाकर ट्रेलर को बस स्टैंड की ओर ले आया. इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने एक कार टक्कर मारी. गनीमत ये रही कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. इसके बाद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ा और थाने लाया.
थोड़ी सी चूक और बिछ जाती सड़क पर लाशें (ETV Bharat Chhattisgarh)

नशे की हालत में चला रहा था वाहन :पुलिस ने चालक और वाहन को थाना लाने के बाद ड्राइवर का मेडिकल चेकअप कराया. डॉक्टरों ने जांच में शराब पीने की पुष्टि की. जिसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर ड्राइवर को न्यायालय में पेश किया गया.

'' एक अठारह पहिया वाहन को लेकर चालक झारखंड से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा था वो नशे में था. पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने 33500 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाकर दंडित किया है. यह कार्रवाई मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में हुई है.'' रमाकांत तिवारी, थाना प्रभारी रामानुजगंज


पुलिस की अपील :रामानुजगंज पुलिस ने समस्त वाहन चालकों से शराब सेवन कर वाहन न चलाने और ऐसे चालक जो शराब पीने के आदि हो उन्हें वाहन ना देने की अपील वाहन चालकों से की है.

आंगनबाड़ी वर्कर्स वर्क लोड से परेशान, अफसरों से कहा 'बाबू मुश्किल करो आसान'

आंगनबाड़ी वर्कर्स का छलका दर्द, ''काम ज्यादा और वेतन आधा''

जनपद पंचायत में घूसखोर ऑपरेटर का वीडियो वायरल, अफसर बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details