हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घर वाले हुए दुश्मन तो प्रेमी युगल ने मंदिर में की शादी, उसके बाद उठाया खौफनाक कदम - Couple Consumed Poison in Panipat - COUPLE CONSUMED POISON IN PANIPAT

Couple Consumed Poison in Panipat: दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. इस प्यार को वो शादी करके सात जनमों के रिश्ते में बदलना चाहते थे. लेकिन घर वाले राह में रोड़ा बन गये. इसके दोनों ने खौफनाक कदम उठा लिया. मामला हरियाणा के पानीपत जिले का है.

Couple Consumed Poison in Panipat
पानीपत में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या की कोशिश. (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 19, 2024, 4:00 PM IST

पानीपत:हरियाणा में मोहब्बत का एक मार्मिक मामला सामने आया है. पानीपत जिले केगांव सिंक पाथरी में पथरी माता मंदिर में झज्जर के एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या करने की कोशिश की. दोनों को बेसुध हालत में देखकर मंदिर में आए श्रद्धालुओ ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती किया.

दोनों प्रेमी युगल का पानीपत सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों झज्जर के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. जानकारी देते हुए युवक विष्णु ने बताया कि वह झज्जर जिले के एक गांव का रहने वाला है और राजस्थान के आरटीओ विभाग में डीसी रेट पर कंप्यूटर के पद कार्यरत है. वो अपने पास के ही गांव की रहने वाली एक लड़की से वो प्यार करता है.

लड़के के मुताबिक वो जिस लड़की से प्यार करता है उससे शादी करना चाहता है. शादी के लिए लड़के के घर वाले राजी हो गए लेकिन लड़की के परिजन इस रिश्ते को मानने को तैयार नहीं हैं. लड़के के मुताबिक लड़की वालों ने अपनी बेटी का रिश्ता कहीं और तय कर दिया. जिससे वो बेहद दुखी हो गया. और घर से भागकर लड़का-लड़की ने मंदिर में शादी करने का फैसला किया.

परिजनों की नाराजगी के चलते दोनों ने 10 जुलाई को घर से भागकर शादी करने की योजना बनाई. प्लान के मुताबिक दोनों 10 जुलाई को घर से भाग कर सीधा राजस्थान के खाटू श्याम पहुंचे. वहां दो दिन रुकने के बाद सालासर धाम पर पहुंचे और फिर 2 दिन पहले पानीपत के गांव सिंक में पथरी माता मंदिर पहुंचे. यहां धर्मशाला में कमरा लेकर दोनों रुके हुए थे. शुक्रवार सुबह 7 बजे दोनों ने मंदिर में शादी की और उसके बाद मंदिर परिसर में ही जहर खा लिया.

प्रेमी युगल के सुसाइड करने का मामला तब पता चला जब मंदिर में कुछ लोग पूजा करने पहुंचे. श्रद्धालुओं ने दोनों को जब बेसुध देखा तो डायल 112 पर फोन करके इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को पानीपत सिविल अस्पताल में भर्ती किया. फिलहाल प्रेमी जोड़े की हालत सामान्य बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- जींद में पत्नी ने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्या, CCTV में कैद हुए आरोपी
ये भी पढ़ें- प्रेमिका का शादी से इनकार, नाराज प्रेमी ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट
ये भी पढ़ें- हिसार में डबल मर्डर से सनसनी, लव मैरिज करने वाले जोड़े की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details