हमीरपुर : जनपद के मुस्कुरा थाना क्षेत्र में एक दंपती ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने जब देखा तो दोनों अचेत पड़े हुए थे, जिसके बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस दंपती के घर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है. आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी मानी जा रही है.
चिलहटा डेरा निवासी रामकिशोर पाल ने बताया कि उसके चचेरे भाई जागेश्वर (60) व उनकी पत्नी रामकली (55) शनिवार को खेत से वापस लौटकर आए थे. वापस आने के बाद दोनों ने आत्महत्या का प्रयास किया. मामले की जानकारी परिजनों को हुई. दोनों की हालत बिगड़ने परिजन उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा लेकर पहुंचे. हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने दोनों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
जिला अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों की मौत हो गई. चिकित्सकों ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया. उन्होने बताया कि मृतक के नाम पंद्रह बीघा के करीब जमीन है. बैंक से चार से पांच लाख व कुछ साहूकारों का भी कर्ज है. जागेश्वर से तीन लाख रुपये की ठगी किसी शख्स ने कर ली थी, जिससे वह आर्थिक तंगी का शिकार हो गए.