धमतरी:अंग्रेजों के जमाने का बना माडमसिल्ली बांध आज भी अपनी खासियत के चलते अपनी अलग पहचान रखता है. अंग्रेजो ने बिना सीमेंट और रेत इस बांध का निर्माण किया. अपने निर्माण के 10- साल पूरे करने के बाद भी ये बांध उसी मजबूती के साथ पानी की लहरों को रोके खड़ा है. बांध की एक नहीं कई ऐसी खासियतें हैं जो इसे बेहतरीन बांध की श्रेणी में खड़ा करता है. इस बांध का निर्माण इंग्लैड की मैडम सिल्ली ने कराया था.
100 साल का हुआ माडमसिल्ली बांध: माडमसिल्ली बांध अब सौ साल की उम्र पूरी कर चुका है. इतिहास के पन्नों में झांकर देखें तो पता चलता है साल 1923 में ये बांध बनकर तैयार हुआ. इस बांध की इंजीनियरिंग का नमूना इतना बेहतरीन है कि इसे अब इंजीनियरिंग के कोर्स में भी पढ़ाया जा रहा है. राजधानी रायपुर से करीब 110 किमी की दूरी पर धमतरी में बना माडमसिल्ली बांध का निर्माण अंग्रेजों ने कराया था. सिलियारी नाले पर बना ये बांध आज भी उसी मजबूती से खड़ा जैसे आज ही बना हो.
आधे छत्तीसगढ़ की प्यास बुझाता है ये बांध: माडमसिल्ली बांध में करीब 5 दशमलव 8 टीएमसी के जलभराव की क्षमता है. माडमसिल्ली बांध गंगरेल बांध का सहायक बांध है साथ ही रविशंकर सागर बहुउद्देश्यीय परियोजना का अहम हिस्सा भी है. माडमसिल्ली बांध से इलाके के लाखों किसानों को फायदा होता है. इस बांध के पानी से सालों भर किसान अपनी खेत की सिंचाई करते हैं. किसानों के लिए जहां ये बांध जीवनदाता साबित होता है वहीं इस बांध से सैकड़ों मछुआरों का परिवार भी अपना पेट पालता है. माडमसिल्ली बांध का पानी बाद में जाकर गंगरेल बांध में मिल जाता है. इसके पानी से आधे छत्तीसगढ़ के खेतों को पानी मिलता है. इसके पानी से भिलाई, रायपुर और धमतरी शहर की प्यास बुझती है.