बोकारोः जिला परिषद की सामान्य बैठक बुधवार को बुलाई गई थी, लेकिन जिला परिषद की उपाध्यक्ष के साथ 17 सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. इसके पूर्व जमकर बवाल हुआ और जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच काफी नोक-झोंक भी हुई. जिला परिषद उपाध्यक्ष और 17 सदस्यों ने कहा कि हम लोगों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का पत्र डीसी को सौंपा है. ऐसे में बैठक का कोई मतलब नहीं है.
अविश्वास प्रस्ताव का फैसला होने तक जताते रहेंगे विरोध
वहीं बोकारो जिला परिषद की उपाध्यक्ष बबीता देवी ने कहा कि बुधवार को 17 जिला परिषद सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया है.बाकी के सदस्यों के भी अपने पक्ष में होने का दावा करते हुए कहा कि जब तक अविश्वास प्रस्ताव के पत्र पर कोई फैसला नहीं होता है, तब तक हम लोग विरोध जताते रहेंगे.
जिला परिषद की अध्यक्ष पर लगाए कई आरोप
इस दौरान बोकारो जिला परिषद की उपाध्यक्ष बबीता देवी ने जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी के पति पर मनमानी करने का आरोप लगाया. उपाध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष सुनीता देवी हैं, जबकि जिला परिषद में उनके पति वर्चस्व जमाना चाहते हैं.साथ ही उन्होंने योजनाओं की राशि के बंटवारे में भी अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उपाध्यक्ष बबीता देवी ने कहा कि इन सब कारणों के कारण हम लोग क्षेत्र की लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं.