धौलपुर: नगर परिषद के एक दर्जन से अधिक पार्षदों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी को एक शिकायत पत्र दिया है. शिकायत पत्र में नगर परिषद सभापति एवं कमिश्नर पर साधारण सभा की बैठक नहीं कराने के आरोप लगाए हैं. पार्षदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की धमकी भी दी है.
नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद धौलपुर कुक्कू शर्मा ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व नगर परिषद के बोर्ड का गठन हुआ था. 4 साल के शासनकाल में नगर परिषद की महज 6 बैठकें हो सकी हैं. उन्होंने कहा कि गाइडलाइन के मुताबिक प्रत्येक 2 महीने में एक वहीं साल में 6 बैठकें होना अनिवार्य है, लेकिन नगर परिषद सभापति एवं कमिश्नर द्वारा मनमानी की जा रही है. बैठक नहीं होने से विकास काम ठप पड़ गए हैं.
पढ़ें :विधायक ने नगर परिषद के घोटाले पर जिम्मेदारों को जमकर सुनाई खरी-खोटी, कही ये बात
नगर परिषद प्रशासन द्वारा सभापति की सांठगांठ से विकास कार्यों में घपला किया जा रहा है. शहर के लोगों के सड़क, बिजली, पानी, सफाई आदि के मुद्दे नहीं उठ रहे हैं. बरसात के इस सीजन में धौलपुर शहर के गली-मोहल्लों में भारी नुकसान हुआ है. चारों तरफ अभी भी जल भराव के हालात बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने हमें आवाज उठाने के लिए चुना है, लेकिन साधारण सभा की बैठक नहीं होने से शहर की जनता एवं पार्षदों की आवाज दब रही है. इस समस्या को लेकर पूर्व में भी अवगत कराया जा चुका है.
नगर परिषद सभापति एवं कमिश्नर बोर्ड की बैठक होना नहीं चाहते हैं. मंगलवार को लामबंद होकर पार्षदों ने जिला कलेक्टर को एक शिकायत पत्र दिया है, जिसके माध्यम से नियमित बैठकें संचालित कराने की मांग की है. पार्षदों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर साधारण सभा की बैठक नहीं हुई तो सामूहिक रूप से जयपुर में इस्तीफा दिया जाएगा.