उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: चुनावी रंजिश में भिड़े सभासद कैंडिडेट, जमकर हुई पत्थरबाजी, पुलिस ने की कार्रवाई - STONE PELTING IN ROORKEE

पिरान कलियर में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के समर्थकों में खूनी संघर्ष, एक महिला समेत तीन घायल

STONE PELTING IN ROORKEE
रुड़की में चुनावी रंजिश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2025, 8:08 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 9:05 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के समर्थकों में किसी बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव होने लगा. इस घटना में दो कार समेत कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. ईटों की बौछार के बीच लोग जान बचाकर भागे. वहीं घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया. वहीं एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी मारपीट हो चुकी है और अब दोनों पक्षों के लोग चुनावी मैदान में हैं. इसी के चलते दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति पैदा हुई.

जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के वार्ड नंबर तीन में दो सभासद प्रत्याशियों के समर्थको के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हो गया. बताया गया है कि पहले लाठी-डंडे चले और फिर जमकर ईंट पत्थर चलने लगे.जानकारी मिली है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से दानिश ने सभासद का नामांकन किया है. तनवीर कांग्रेस समर्थित सभासद प्रत्याशी हैं. शुक्रवार को तनवीर पक्ष चुनाव चिन्ह लेकर घर की तरफ रवाना हुए थे. रास्ते में दानिश पक्ष के वाहन खड़े थे.

पत्थरबाजी मामले में पुलिस ने की कार्रवाई (Video-ETV Bharat)

जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. देखते ही देखते दोनों पक्षों में ईंट और पत्थर बरसने लगे. बताया गया कि मकान की छतों के ऊपर से भी पथराव हुआ. जिसमें तनवीर पक्ष की महिला अफसाना का जबड़ा टूट गया. इसके अलावा तौकीर और अलीशान घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने गांव में सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया है.

एसपी देहात ने मामले में कही ये बात:रुड़की के पिरान कलियर में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के समर्थकों में हुए खूनी संघर्ष के मामले में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया किदोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी मारपीट हो चुकी है और अब दोनों पक्षों के लोग चुनावी मैदान में हैं. इसी के चलते दोनों पक्षों में विवाद हुआ है. उनका कहना है कि दोनों पक्षों के 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों पर कार्रवाई भी है.

पढे़ं-बदले बदले नजर आये ठुकराल ब्रदर्स, बीजेपी नेताओं के पढ़े कसीदे, ज्वाइनिंग की चर्चाएं तेज

Last Updated : Jan 3, 2025, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details