कोरिया : सीएम विष्णुदेव साय की घोषणा के बाद कोरिया जिले के सोनहत घुनघुट्टा बांध को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. बांध के किनारे पर्यटकों के ठहरने के लिए लकड़ी के कॉटेज बनाए जा रहे हैं. यहां कुल 5 कॉटेज बनाए जा रहे हैं. जिसमें 2 में कैंटिन और ऑफिस होगा. यह पूरा निर्माण कार्य 1 करोड़ 98 लाख रुपए से किया जाएगा. लगभग दो महीने में निर्माण कार्य पूरा होगा.
पर्यटन के तौर पर मिली पहचान :आपको बता दें कि झुमका महोत्सव में सीएम विष्णुदेव साय ने बैकुंठपुर के झुमका बांध और सोनहत के घुनघुट्टा जलाशय को पर्यटन के रूप में पहचान दिलाने की घोषणा की थी. जिसके बाद कोरिया जिला प्रशासन ने इसके लिए तेजी से प्रयास शुरू किए हैं. ग्राम पंचायत पोड़ी के सरपंच बहादुर कमलवंशी ने कहा कि घुनघुट्टा में ग्राम पंचायत से मनरेगा और डीएमएफ मद से होने वाले कार्यों का निर्माण पूरा हो गया है. आगे डायरेक्ट टेंडर पर कार्य चल रहे हैं जिसमें कॉटेज, गार्डन समेत निर्माण कार्य होने हैं. घुनघुट्टा को पर्यटन क्षेत्र बनाए जाने से ग्रामीण खुश हैं.