सोनभद्र:घोरावल क्षेत्र में मंगलवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब विवाह संपन्न होने के बाद सांसद पकौड़ी लाल कोल के भाषण के दौरान कई महिलाएं मंच के पास पहुंच गईं और विवाह में मिले उपहारों के बारे में शिकायत करने लगीं. महिलाओं का कहना था कि दुल्हन को चांदी की पायल व बिछिया न देकर स्टील व गिलट की पायल व बिछिया दी गई. इसके अलावा उन्हें कई सामान नहीं मिले. यही नहीं उन्होंने कहा कि जो सामान मिला है, वह निम्न क्वालिटी का है.
घोरावल ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय केवली मयदेवली के परिसर में 111 जोड़ों का विवाह संपन्न होने के बाद कई महिलाओं ने पायल व बिछिया की पहचान कर ली. दोनों स्टील व गिलट के थे. विधायक प्रतिनिधि के अनुसार, कई सामान उन्हें नहीं मिला था. इसके बाद सांसद पकौड़ी लाल कोल का भाषण होने लगा. इसी दौरान भीड़ में से कई महिलाएं पायल व बिछिया लहराते हुए मंच के पास पहुंची और हंगामा करने लगीं.
महिलाओं का कहना था कि दुल्हनों को मिली पायल और बिछिया स्टील व गिलट के हैं. जो सामान वर वधू को देने के लिए कहा गया है, उसमें से कई सामान नहीं दिया गया है. ऐसी शिकायतें सुनकर सांसद पकौड़ी लाल कोल व विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्या ने नाराजगी जाहिर की. सांसद ने मौके पर ही मोबाइल फोन पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार से बात कर एतराज जताया और कार्रवाई की मांग की. इस पर सीडीओ ने सांसद को आश्वासन दिया कि सम्बन्धित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.