जयपुर. राजस्थान की 16वीं विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. सदन में 'चोर मचाए शोर' के जमकर नारे लगे. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, तो प्रतिपक्ष के तमाम विधायक वेल में आकर जमकर नारेबाजी की. प्रतिपक्ष के हंगामे के बीच प्रश्न काल के शेष सवाल जवाब हुए.
आजादी के बाद का सबसे बड़ा भ्रस्टाचार: दरअसल विधायक इंद्रा ने बामनवास में जल जीवन मिशन में हुई अनियमितताओं की जांच को लेकर सदन में प्रश्न पूछा. इसके जवाब में मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि लोग तो जल पिलाने के लिए प्याऊ लगते हैं, पुण्य कमाते हैं, लेकिन राजस्थान में तो इस जल जीवन मिशन की योजना में इतना बड़ा पाप किया है, जिसको कभी माफ नहीं किया जा सकता.
पढ़ें:विधानसभा में गूंजा अलवर की सफाई और चित्तौड़ में रोहिंग्याओं को पट्टा देने का मुद्दा
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अब तक का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार इसी योजना में पूर्ववर्ती सरकार में हुआ है. जहां भी जाते हैं, वहां पर देखते हैं कि अनियमितता ही अनियमितता मिलती है. इस योजना के तहत काम कुछ नही हुआ. सिर्फ इन्होंने लूटने के काम किया है. केंद्र सरकार की योजना के नाम पर राशि उठाई, लेकिन उसके बावजूद भी उसका काम नहीं किया. इन सब भ्रष्टाचार की जांच होगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी दोषी होगा, उसको जेल में डाला जाएगा और जिस कंपनी ने काम किया है उसे ब्लैकलिस्ट करते हुए रिकवरी की जाएगी.