रायबरेली : थाना भदोखर के एक दारोगा द्वारा घूस मांगने और जेल भेजने की धमकी से आहत एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. आरोप है कि दारोगा और एक अन्य पुलिसकर्मी मारपीट और पेड़ काटने के विवाद में फाइनल रिपोर्ट लगाने के एवज में वादी पक्ष से 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था. बताया गया है कि दारोगा की धमकी से परेशान होकर वादी की तबीयत बिगड़ गई और हार्ट अटैक पड़ गया.
मामला रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेला खारा गांव का है. जहां पर पिछले दिनों दो पक्षों शिवदास मौर्य पुत्र राजा राम मौर्य और नुकशार पत्नी असलम के बीच बबूल के पेड़ कटाई को लेकर विवाद हो गया था. इस बाबत शिवदास मौर्य की शिकायत पर नुकशार के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. आरोप था कि महिला ने लोगों पर लाठी डंडे से हमला किया. मामले की विवेचना भदोखर थाना के दारोगा अनिल यादव द्वारा की जा रही है. आरोप है कि विवेचक अनिल यादव विवेचना में चार्जशीट लगाने को लेकर शिवदास उनके भाई रमेश मौर्य से 10 हजार की डिमांड कर रहे थे. पैसा न देने पर उसे जेल भेजने की धमकी भी दी थी. दारोगा की धमकी से घबराए रमेश मौर्य को कुछ घंटों बाद हार्टअटैक पड़ गया, जिससे उनकी मौत हो गई.