रोहतक : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले मोहनलाल बडौली को बीजेपी अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया था जिसके बाद आज रोहतक में पदभार ग्रहण समारोह रखा गया था. हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी भी इस समारोह के लिए उनके साथ पहुंचे हुए थे. समारोह के दौरान मोहनलाल बडौली ने हरियाणा के नए बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण किया.
मोहनलाल बडौली ने संभाला पदभार :रोहतक के बीजेपी ऑफिस में बीजेपी कार्यकर्ताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हरियाणा बीजेपी के नए अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने पदभार ग्रहण किया. कार्यक्रम के लिए हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के साथ मोहनलाल बडौली हेलिकॉप्टर के जरिए पहुंचे थे. आपको बता दें कि मोहन लाल बडौली को 9 जुलाई को हरियाणा बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया था. इससे पहले साल 2020 में उन्हें सोनीपत बीजेपी का जिला अध्यक्ष बनाया गया था. वहीं साल 2021 में उन्हें प्रदेश महामंत्री के तौर पर हरियाणा बीजेपी की कोर टीम में शामिल किया गया था. 2024 के लोकसभा चुनाव में मोहनलाल बडौली को सांसद रमेशचंद्र कौशिक का टिकट काटकर सोनीपत से चुनाव लड़वाया गया था लेकिन वे हार गए थे.
चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव :मोहनलाल बडौली से पहले हरियाणा बीजेपी की कमान नायब सिंह सैनी के पास ही थी. अक्टूबर 2023 में नायब सिंह सैनी को जाट चेहरे ओपी धनखड़ की जगह पर हरियाणा बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था. लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए जीटी बेल्ट में अपनी पकड़ मजबूत रखने के लिए राई से विधायक मोहनलाल बडौली को हरियाणा बीजेपी का नया अध्यक्ष बना दिया. जीटी बेल्ट में कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, अंबाला, करनाल जिले आते हैं और इनमें करीब 30 विधानसभा सीटें है. 2019 के चुनाव में बीजेपी को यहां 20 सीटों पर विजय मिली थी.