बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में रहें सावधान! गोपालगंज में मां और बेटा कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट - मां बेटा कोरोना पॉजिटिव

Corona Infection In Gopalganj: गोपालगंज में पिछले 24 घंटों में मां-बेटे समेत दो नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में संदिग्ध मरीजों की जांच के निर्देश जारी किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 9:58 PM IST

गोपालगंज: बिहार को गोपालगंज कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से वृद्धि देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में मां-बेटे समेत दो नए मामले सामने आए हैं. बेटा एक प्राइवेट लैब टेक्नीशियन है. जिसके पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन और मास्क पहने की अपील की है.

गोपालगंज में मां-बेटा कोरोना पॉजिटिव:कोरोना पॉजिटिव लोगों की पहचान मांझागढ़ प्रखंड के श्रीरामपुर, वार्ड नंबर तीन निवासी 19 वर्षीय राहुल कुमार और उसकी 42 वर्षीय संजू देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है की युवक राहुल कुमार एक प्राइवेट लैब में टेक्नीशियन का काम करता है. जिसे बुखार की शिकायत हुई. उसने 28 फरवरी को सदर अस्पताल में सैंपल दिया. 29 फरवरी को आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव पाया गया. उसकी मां की भी जांच की गई. जिसमें उसकी मां भी पॉजिटिव पाई गई.

"बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. जिले में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आए है. लोगों से अपील की है कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और मास्क पहने. बार-बार हाथ धोएं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे."- डॉ. बिरेंद्र प्रसाद, सिविल सर्जन

स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट:दोनों कोविड-19 पॉजिटिव का 15 दिनों के अंदर बिहार से बाहर कोई यात्रा इतिहास नहीं किया है. बताया जाता है की राहुल कुमार को कोविड वैक्सीन की एकल खुराक दी गई थी, जबकि उसकी संजू देवी को कोविड वैक्सीन की तीसरी खुराक दी गई थी. राहुल कुमार को अभी लक्षण केवल बुखार का हैं. वहीं संजू देवी को कोई लक्षण नहीं पाया गया है. दो लोगो के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू कर दी है.

रोहतास में कोरोना पॉजिटिव 4 वर्षीय बच्चे की मौत :बता दें कि 28 फरवरी को रोहतास कोरोना पॉजिटिव 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चा अपने परिवार के साथ दिल्ली से अपने पैतृक गांव चाचा की शादी में शामिल होने आया था. कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था.

ये भी पढ़ें

बिहार में 4 साल के मासूम की कोरोना से मौत, परिवार के साथ दिल्ली से शादी में शामिल होने आया था गांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details