भरतपुर: बीसीसीआई द्वारा 6 नवंबर से धनबाद झारखंड में आयोजित की जा रही अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए भरतपुर जिले के राइट हैंड ओपनर बैट्समैन कार्तिक शर्मा एवं राइट हैंड मिडल ऑर्डर बैट्समैन तनय थानवी का राजस्थान की 15 सदस्यीय टीम में चयन हुआ है. इतना ही नहीं, भरतपुर के कार्तिक शर्मा राजस्थान टीम के कप्तान होंगे.
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि कार्तिक और तनय का चयन पहले दो मैच के लिए किया गया है. पहला मैच 6 नवंबर से 9 नवंबर तक और दूसरा मैच 12 नवंबर से 15 नवंबर तक धनबाद झारखंड में आयोजित होगा. साथ ही कार्तिक शर्मा को राजस्थान टीम की कमान भी सौंपी गई है. कार्तिक ने पिछले दिनों अंडर-19 बीनू मांकड़ ट्रॉफी में खेलते हुए पूरे भारत में नंबर एक पर 500 रन बनाए हैं.
पढ़ें :विराट और रोहित ने सालों से नहीं खेली रणजी ट्रॉफी, क्या दोनों बॉर्डर गावस्कर-ट्रॉफी से पहले इस सीजन में खेलेंगे?
इसके अलावा पूर्व में आरसीए द्वारा आयोजित की गई राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आदि में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर कार्तिक का अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में चयन हुआ है. कार्तिक को राजस्थान टीम का कप्तान भी बनाया गया है. वहां राइट हैंड मिडल ऑर्डर बैट्समैन तनय थानवी ने भी पूर्व में आरसीए द्वारा आयोजित की गई राज्यस्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में 550 रन बनाए थे.
सचिव ने यह भी बताया कि कार्तिक शर्मा पूर्व में अंडर-19 इंडिया चैलेंजर ट्रॉफी, अंडर-19 इंडिया कैम्प व आरपीएल भी खेल चुके हैं. जबकि तनय थानवी पहली बार राजस्थान की टीम में खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों का कूच बिहार ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में चयन होने पर क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है. मंगलवार को जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर मिठाई बांटी गई और एक दूसरे पदाधिकारियों को माला पहनाकर हर्ष व्यक्त किया व जोरदार आतिशबाजी की गई.
सभी क्रिकेट प्रेमियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता और कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी, वीनू सिंह, मंगल सिंह, त्रिलोकीनाथ शर्मा, संजीव चीनिया आदि मौजूद रहे.