रुड़की:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की में दीक्षांत समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. 27 जुलाई को होने वाले आईआईटी रुड़की के 24वें दीक्षांत समारोह में नैसकॉम के अध्यक्ष देबजानी घोष मुख्य अतिथि होंगी. जबकि अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष डॉ. बीआर मोहन रेड्डी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. वहीं इस बार दीक्षांत समारोह में 2513 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी.
दीक्षांत समारोह की जानकारी देते हुए आईआईटी रुड़की के डायरेक्टर केके पंत ने गुरुवार को संस्थान के सीनेट हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. उन्होंने बताया कि यह दीक्षांत समारोह आईआईटी के छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण का एक उत्सव है. इस समारोह की मुख्य अतिथि नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैसकॉम) की अध्यक्ष देबजानी घोष होंगी जो कि प्रौद्योगिकी उद्योग की अनुभवी हैं और 30 वर्षों के इतिहास में नैसकॉम का नेतृत्व करने वाली महिला हैं. उन्होंने बताया कि घोष आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों द्वारा प्रस्तुत अवसरों की मुख्य समर्थक हैं.